logo

सादुल शहर नायब तहसीलदार मोनिका बंसल ने काटे चालान

सोमवार को सादुल शहर नायब तहसीलदार मोनिका बंसल द्वारा उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव के निर्देशानुसार बाजार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों एवं अवैध रूप से दुकान खोलने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई।

कारवाही के दौरान मोनिका बंसल ने ₹500 के 3 चालान एवं ₹100 के 2 चालान करने के साथ-साथ दुबारा वही गलती दोहराए जाने पर दुकान सीज करने की चेतावनी दी गई। नायब तहसीलदार मोनिका बंसल ने बताया कि जहां एक और प्रशासन करोना महामारी को खत्म करने के लिए प्रयासरत है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग लापरवाही करते हुए सरकार की गाइडलाइन को नजरअंदाज करते हैं इस वक्त लोगों को समझना चाहिए सरकार अनलॉक की तरफ बढ़ रही है ओर लोग लापरवाही कर अनलॉक मै बाधा पैदा कर रहे है जिससे वह खुद का एवं दूसरों का जीवन संकट में डालते हैं। आज उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार कार्यवाही की गई है तथा भविष्य में भी इस तरह की लापरवाही और गाइडलाइन का पालन ना करने वालों पर कार्यवाही जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान उपखंड कार्यालय से रोहित भूतना साथ रहे।

589
14809 views
  
1 shares